सहरसा। सहरसा में कोशी का पीएमसीएच कहलाने वाला मॉडर्न अस्पताल का लापरवाही आया सामने।जहां एक प्रसव करवाने महिला सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में सुबह में भर्ती हुई।जिसको अस्पताल के कर्मी के द्वारा नार्मल प्रसव करवाने की बात कही गयी।और वह महिला सुबह से लेकर शाम तक बैठी रही।उसके बाद अस्पताल के कर्मी के द्वारा नार्मल प्रसव को लेकर 2500 रुपया की डिमांड की गई नहीं देने पर प्राइवेट अस्पताल जाने को कहा गया।जबकी प्रसव करवाने आयी महिला दर्द से छटपटा रही थी।और कोई सुनने वाला नहीं था।जानकारी के अनुसार महिला मरीज का नाम हिना प्रवीण है जो सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती वार्ड नं 44 की रहने वाली बतायी जा रही है।वहीं महिला मरीज के परिजन की माने तो मरीज सुबह में भर्ती हुई थी और मेडम के द्वारा कहा गया जो ऑपरेशन होगा,लेकिन नर्स लोग बोली जो नार्मल होगा।नर्स के चक्कर में भर दिन अस्पताल में ही रही।और अभी रात में नर्स के द्वारा कहा गया कि इस मरीज को प्राइवेट अस्पताल ले जाइए।अभी मैडम नहीं आएगी ऑपरेशन करने।हमलोग मरीज को लेकर प्राइवेट अस्पताल जा रहे थे। तभी नर्स के द्वारा यह कहा गया की 2500 रुपया दीजिए नॉर्मल करवा देंगे।जब हमलोग देने के लिए तैयार नहीं हुए तो नर्स बोली कि प्राइवेट अस्पताल ले जाइए।वहीं इस बारे में जब मीडिया को पता चला तो अस्पताल प्रबंधक और सिविल सर्जन से टेलीफोनिक वार्ता कर सूचना दिया गया मरीज के बारे में।सूचना देने के बाद सिविल सर्जन के द्वारा अस्पताल प्रबंधक को कहा गया लेकिन अस्पताल प्रबंधक शिम्पी कोई रिस्पॉन्स नहीं लिया।फिर जब मीडिया ने टेलीफोनिक वार्ता कर जानकारी लेना चाहा तो अस्पताल प्रबंधक शिम्पी ने कहा कि हम डॉक्टर थोड़े हैं जो इलाज करेंगे।और हम आठ बजे रात तक अस्पताल में बैठे रहें।हमको इस पेसेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।अंत में दर्द से कराह रही महिला प्राइवेट अस्पताल चली गयी।