NGTV NEWS । औरंगाबाद । जिले के नबीनगर प्रखंड में आयोजित जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग बिहार सरकार के द्वारा आयोजित दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक तरफ मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों के लिए गायन और नृत्य से मनमोहक रहा तो दूसरे तरफ मंच के पीछे रंगोली, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले में कोलंबस पब्लिक स्कूल के समूह छात्रों ने प्राप्त किया। समूह में वर्षा कुमारी, जया कुमारी, रागनी कुमारी, ब्यूटी कुमारी,सोनाली कुमारी,स्नेहा कुमारी शामिल थी। जबकि निबंध लेखन में प्रथम पुरस्कार भी कोलंबस पब्लिक स्कूल के 7वीं कक्षा सोनाली भारती ने प्राप्त किया है। जबकि दूसरा स्थान 7वीं कक्षा के सौम्या भारती ने प्राप्त किया है। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि हमारे विद्यालय के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न संस्थान के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।लेकिन हमारे विद्यालय के छात्रों बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त किया है।
Gautam Kumar