संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के सिमराहा वार्ड 5 स्थित सत्संग बिहार में श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र महाराज का 137वां जन्म उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सत्संग भवन को विशेष रूप से सजाया गया।इस मौके पर भविष्य चौक से शोभायात्रा निकली गई। जिसमे बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। श्रद्धालु ठाकुर अनुकूलचंद्र महाराज के जयघोष और भजन-कीर्तन गाते हुए चल रहे थे। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।सत्संग स्थल पर विशेष सत्संग सभा का आयोजन किया गया। भक्ताओं ने श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र महाराज के आध्यात्मिक विचारों और जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।कार्यक्रम में भंडारे का आयोजन किया गया। सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने ठाकुर अनुकूलचंद्र महाराज की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस भव्य आयोजन से श्रद्धालु भक्तजन आनंदित और प्रेरित हुए।
Gautam Kumar