तीसरे संडे की कमाई में पछाड़कर बनी नंबर-1छावा ने इन 7 फिल्मों का किया सूपड़ा साफ

Share on Social Media

03_03_2025-chhaava_box_collection_day_17_23893628.jpeg

तीसरे संडे की कमाई में पछाड़कर बनी नंबर-1छावा ने इन 7 फिल्मों का किया सूपड़ा साफ

  NG TV desk Film Chawa14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ड्रामा पीरियड छावा ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। पहले दिन से इस मूवी ने धुआंधार कमाई करते हुए बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा की कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दी है।

ये सिलसिला रिलीज के 17वें दिन भी जारी रहा है, क्योंकि तीसरे रविवार को कमाई के मामले में अभिनेत विक्की कौशल की छावा एक बार फिर से 7 फिल्मों का सुपड़ा साफ कर दिया है।

छावा ने इन फिल्मों को छोड़ दिया पीछे

जिस दिन से छावा रिलीज हुई उस दिन से लेकर अब तक फिल्म लगातार डबल डिजिट में कमाई कर रही है। तीसरे संडे को भी इस मूवी ने इसी तरह का कारनामा करके दिखाया है। रिलीज के 17वें दिन छावा ने करीब 27 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया है, जोकि तीसरे संडे किसी भी भारतीय फिल्म का सबसे अधिक कमाई का आंकड़ा है। आइए जानते हैं कि छावा ने किन फिल्मों को पीछे छोड़ा है।

तीसरे संडे कमाई में अव्वल निकली छावा

छावा (Chhaava)- 27 करोड़

 

पुष्पा 2 (Pushpa 2)- 27 करोड़

 

स्री 2 (Stree 2)- 22 करोड़

 

बाहुबली 2 (Baahubali 2)- 17 करोड़

 

गदर 2 (Gadar 2)- 16 करोड़

 

जवान (Jawan)- 15 करोड़

 

एनिमल (Animal)- 13 करोड़

 

पठान (Pathaan)- 13 करोड़

500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेगी छावा

17 दिन बाद विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने करीब 480 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इस लिहाज से जल्द ही ये मूवी 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। बता दें कि इस साल की सबसे अधिक कमाई करने के मामले में छावा ने इतिहास रच दिया है और 500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेगे ये मूवी एक नई उपलब्धि हासिल करेगी।

छावा से पहले शाह रुख खान की पठान, जवान, राजकुमार राव स्त्री 2, रणबीर कपूर की एनिमल और सनी देओल की गदर 2 जैसी हिंदी मूवीज 500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सफल रही हैं। ऐसे में छावा का नाम भी इस फेहरिस्त में बहुत शामिल होने वाला है।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!