NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में सोमवार को ओबरा विधायक ऋषि कुमार के निर्देशानुसार राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश महासचिव, नवादा जिला संगठन प्रभारी सह ओबरा विधायक प्रतिनिधि मो० कैफ खान ने किया। बैठक में आगामी 5 मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में युवा चौपाल कार्यक्रम में ओबरा विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। मो० कैफ खान ने कहा कि हर बार की भांति इस बार भी युवा राजद का यह बिहार स्तर का युवा चौपाल कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा जिसमें पूरे बिहार से हजारों की तादाद में युवा साथी पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में पहुंचेंगे और कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनायेंगे। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में राजद पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में युवा राजद के दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष एमडी खान, बभंडिहा पंचायत के सरपंच मो० जावेद सिद्दीकी, रामजी यादव, शम्भू साव, इमरान सुड्डू, भोला यादव, चंदन चौहान, योगेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Gautam Kumar