संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित बलुआहा पुल पर दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना में मृत युवक की पहचान जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा निवासी विनोद कुमार यादव के रुप में हुई है। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक नारायणपुर के समीप किसी शादी में बारात गया था। सोमवार को वह लौट रहा था। लोगो के अनुसार चारपहिया वाहन से ये लोग बारात गया था। सोमवार को बलुआहा के समीप उसकी बाइक थी। वह चारपहिया वाहन से उतर कर बाइक से सहरसा के लिए विदा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने सीना और गाल पर दो गोली मार दी। घटना के बाद पहुंची महिषी थाना पुलिस ने युवक को महिषी पीएचसी लाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के जेब में पेन कार्ड से उसकी पहचान की गई। जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया है। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। दिनदहाड़े बीच सड़क पर घटना को अंजाम देने के बाद लोगो में भय व्याप्त है।
Gautam Kumar