NGTV NEWS । औरंगाबाद । खबर ओबरा ओबरा किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के कारा निवासी एक नाबालिग को ओबरा थाना क्षेत्र के ही कंचन बिगहा निवासी एक युवक निशाल राठौर के द्वारा बीते 24 फरवरी को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में किशोरी के माँ के बयान पर अपहरण सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए ओबरा पुलिस की तत्परता से उक्त नाबालिग को ओबरा बाजार से सकुशल बरामद किया गया है। वहीं कांड के नामजद अभियुक्त निशाल राठौर (21 वर्ष) को ओबरा बाजार से ही गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायलय भेज दिया गया।
Gautam Kumar