मंडे टेस्ट में पास हुई तुम्बाड एक्टर की ‘क्रेजी’? ‘छावा’ के सामने छाप लिए इतने पैसे

Share on Social Media

04_03_2025-crazxy_box_office_collection_day_4_23894251.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । किसी भी फिल्म के लिए उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत मायने रखता है। बढ़िया कहानी और कलाकारों के साथ दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने के लिए मेकर्स जी तोड़ मेहनत लगा देते हैं। मगर कई बार बड़ी फिल्मों के आगे कम पॉपुलर फिल्में पिस जाती हैं, चाहे उन्हें जितना अच्छा रिव्यू या रेटिंग मिले। हालिया रिलीज फिल्म क्रेजी के साथ भी कुछ ऐसा ही है।

सोहम शाह स्टारर क्रेजी (Crazxy) एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे IMDb ने 9 रेटिंग दी है। यह भी किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ी बात होती है। कहानी में सस्पेंस है और सोहम की परफॉर्मेंस भी अच्छी है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को खूब सराहा है, लेकिन इन सबके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन बहुत सुस्त है।

क्रेजी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

गिरीश कोहली निर्देशित फिल्म क्रेजी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 1 करोड़ रुपये से खाता खोला था। पहला वीकेंड भी ठीक-ठाक रहा, लेकिन सोमवार के दिन क्रेजी की झोली ज्यादा भर नहीं पाई। छावा की तूफानी रफ्तार के बीच सोहम शाह की फिल्म एक करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।

देखिए क्रेजी का डे वाइज कलेक्शन

पहला दिन- 1 करोड़

दूसरा दिन- 1.35 करोड़

तीसरा दिन- 1.4 करोड़

चौथा दिन – 75 लाख

क्रेजी फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की है, जो अपनी बेटी को सिर्फ इसलिए छोड़ देता है क्योंकि वह फिजिकली और मेंटली फिट नहीं है। मगर एक रोज उसे अपनी बेटी के किडनैपिंग की खबर मिलती है और उसे छुड़ाने के लिए वह एक उतार-चढ़ाव भरे सफर में निकल जाता है। आखिरी में जो उसे पता चलता है वो उसके होश उड़ा देता है। कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी पूरी फिल्म में सिर्फ सोहम शाह ही नजर आते हैं, बाकी स्टार कास्ट की सिर्फ आवाज ही सुनाई देती है।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!