NGTV NEWS । NEWS DESK । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने समापन की ओर है। 3 मुकाबलों के बाद विजेता टीम का पता चल जाएगा। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना चाहेगी। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रौंदा था।
भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब तक शानदार बीता है। टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को पटखनी दी। इसके बाद भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड को मात दी। भारतीय टीम की कोशिश अपनी विजयी लय बरकरार रखते हुए फाइनल में जगह बनाने की होगी। भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहते हुए लीग चरण को पार किया।
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण में चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को मात दी जबकि उसके अन्य दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया और वो तीसरी बार खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली को अपने साथ जोड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर मैथ्यू शॉर्ट चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। शॉर्ट के रिप्लेसमेंट के रूप में कूपर कोनोली को जगह दी गई है। शॉर्ट के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को दूसरा ओपनर खोजने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। देखना दिलचस्प होगा कि जोश इंग्लिस को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिलेगी या नहीं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा ही टक्कर जोरदार होती है और दुबई में एक बार फिर इनकी भिड़ंत फैंस का ध्यान आकर्षित करेगी।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए अपने चार स्पिनर्स वाला फॉर्मूला दोहरा सकती है। टीम इंडिया को चार स्पिनर्स एकसाथ खिलाने से न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी फायदा हुआ था। रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में इच्छा भी जताई कि वो चार स्पिनर्स के साथ उतरना पसंद करेंगे। देखना रहेगा कि टीम में कोई बदलाव होता है या नहीं।
Anu Gupta