संवाददाता :- विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । शाहनवाज आलम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विज्ञापनों के जरिए अपनी उपलब्धियों का प्रचार कर रही है। लेकिन जमीन पर कुछ नजर नहीं आता। पलायन यहां की सबसे बड़ी समस्या है। एक सर्वे के मुताबिक 2019 में सहरसा जिले से 60 हजार लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर गए थे। अगर वे डॉक्टर या इंजीनियर बनकर बाहर जाते तो कोई बात नहीं थी। लेकिन यहां के लोग सिर्फ जीविका चलाने के लिए बाहर जाते हैं। सरकार ने बिहार को मजदूरों का राज्य बना दिया है। यह नीतिगत असफलता है। सरकार के पास कोई दूरदृष्टि नहीं है। सिर्फ सत्ता बचाए रखना ही उसका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 30 साल से सत्ता से बाहर है, जिससे बिहार कमजोर हुआ है। बीते 20 मार्च को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के समय मुख्यमंत्री की भाव-भंगिमा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई बीमार है तो उसका स्थान अस्पताल में होना चाहिए। अमेरिका जैसे विकसित देश में नीतीश कुमार का इलाज संभव है।
Gautam Kumar