संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा जिले से है जहां सौरबाजार थाना क्षेत्र के कंचनपुर सिलेट गांव वार्ड 9 में एक महिला अपने घर के भगवान रूम को पानी से धो रही थी कि उसी दौरान उस महिला को बिजली करंट लग गया और घटनास्थल पर ही उस महिला की मौत हो गई। हालांकि परिजन के द्वारा उस महिला को सौरबाजार प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उस महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के मौत के बाद परिवारवालों का रो रो का बुरा हाल है। तो वही सूचना मिलते ही पुलिस मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम को सादर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।मृतक महिला का पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के कंचनपुर सिलेट गांव वार्ड 9 निवासी मुन्ना महतो का पत्नी नेपाली देवी के रूप में हुई है।इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने घर के भगवान रूम को पानी से धो रही थी। इस दौरान उस महिला को बिजली करंट लग गया और घटनास्थल पर ही उस महिला की मौत हो गई। हालांकि मौत के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Gautam Kumar