शमशेरनगर के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत सड़क जाम

Share on Social Media

1000552961.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मामला दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर स्थित बागी टोला की है। घटना के संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार ने बताया कि शमशेर नगर पंचायत के बागी टोला गांव निवासी प्रभु राजवंशी के 26 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार काम करके घर जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान अज्ञात ट्रक ने युवक को जोरदार धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में भर्ती कराया।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। वहां के चिकित्सक ने युवक की हालत खराब देखकर बाहर रेफर कर दिया।बाहर जाने के क्रम में ही युवक का मौत हो गया। मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों में कोहराम मच गया। सोमवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर शव को पटना – दाउदनगर मुख्य पथ पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। करीब तीन घंटे रोड जाम रहने के कारण यातायात बाधित रहा। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार एवं स्थानीय जिला पार्षद सदस्य अरविन्द कुमार सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम को हटाया। और यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया।जिला पार्षद सदस्य अरविंद कुमार ने पीड़ितों को संतावना देते हुए प्रशासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। घटनास्थल से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजकर परिजनों को सौंप दिया है। प्रवीण कुमार को अगले वर्ष ही शादी हुआ था। शादी का एक वर्ष भी पूरा नहीं हो सका। इन्हें कम उम्र में चले जाने से परिवार का बोझ और बढ़ गया है। इस घटना से पीड़ित मृतक की पत्नी और मां का रो रोकर बूरा हाल है। तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।

गौतम कुमार अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर

Gautam Kumar

error: Content is protected !!