NGTV NEWS । औरंगाबाद । श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति एवं कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। धान अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद जिलान्तर्गत विभिन्न समितियों (पैक्स एवं व्यापार मंडलों) द्वारा कुल 237346.223 एम०टी० धान का क्रय किया गया है जिसका समतुल्य एम०टी० सी०एम०आर० राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति किया जाना है। दिनांक 24.04.2025 तक 79862. 635 एम०टी० सी०एम०आर० राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति किया गया है। सी०एम०आर० आपूर्ति की निर्धारित तिथि 15.06.2025 है। निर्धारित तिथि तक सी०एम०आर० जमा करने हेतु प्रतिदिन 55-60 लॉट सी०एम०आर० का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि तक शत-प्रतिशत सी०एम०आर० आपूर्ति कराने हेतु सभी मिलरों को ट्रकों की संख्या एवं जी०पी०एस० की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।उक्त बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर डीसीएलआर श्री श्वेतांक लाल, जिला कृषि पदाधिकारी रामेईश्वर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
