औरंगाबाद में जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में भूमि विवाद, आवास योजना सहित 5 मामलों की सुनवाई

Share on Social Media

NGTV NEWS । औरंगाबाद । श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें 05 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, कब्जा, आवास योजना, वासीगत पर्चा अन्य विभागों से संबंधित मामले लाए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा फरियादियों के आवेदनों के सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।नवीनगर प्रखंड स्थित ग्राम-पाण्डेय कर्मा, थाना-माली, अनिरूद्ध पांडे द्वारा बताया गया की अवैध ढंग से कॉलोनी पास कराकर पैसा निकाल कर जाल साजी एवं षड्यंत्र के तहत कॉलोनी बनाने गया है। ग्राम-बड़वों बसंतपुर (कुरम्हा) निवासी चन्द्रदीप प्रजापत द्वारा बताया गया कि मा० एवं उच्च मा० वि० बड़वाँ बसंतपुर (कुरम्हा) के परिसर में भवन निर्माण एवं खेल परिसर निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कराया जाए। ग्राम-दसौती, पो०-अम्बा निवासी के द्वारा बताया गया कि अंचल अधिकारी, कुटुम्बा के द्वारा अभियान बसेरा-2 के तहत बासगीत पर्चा बनवाने हेतु आवेदन देने गये आवेदक को प्रताड़ित, अपमानित, उपेक्षित करते हुए झुठे मुकदमों में फसाने की धमकी दिया जा रहा है। कुटुंबा प्रखंड स्थित ग्राम-पिरजपुर, पो०-बलिया निवासी प्रेमचन्द्र पासवान के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के सबंध में बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!