जिला पदाधिकारी रोहतास के आदेश पर भूमि विवाद को लेकर डेहरी अंचल में भूमि विवाद को किया गया निष्पादन

Share on Social Media

1000223772.jpg

संवाददाता  मंजित सिंह 

रोहतास जिले के डेहरी अंचलाधिकारी ने रोहतास जिलाधिकारी के आदेश पर भूमि विवाद को अंचल कार्यालय डेहरी में कई जमीनी विवाद को निष्पादन किया। आपको बता दे की इस भूमि विवाद में निष्पादन करना सिर्फ रैयती जमीन का होता है। डेहरी अंचल में छः थाने के अंतर्गत मामले आते हैं।जिसको लेकर थाना से संबंधित मामलों का निष्पादन करना होता है। जो आज अंचल कार्यालय डेहरी में सभी थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। अंचलाधिकारी डेहरी सुश्री शिब्बू ने बताई कि पहले से हमारे यहाँ छः मामले लंबित थे।आज छः कि सुनवाई की गई जिसमें दो का निपटारा किया गया हैं।और बाकि अंचलाधिकारी ने बताई कि शेष और वादों का अगले शनिवार कि बैठक में निष्पादन किया जाएगा।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!