NGTV NEWS । औरंगाबाद । पुलवामा शहीदों के शहादत दिवस के अवसर पर एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम के द्वारा शहर के शिव वाटिका विद्या मंदिर विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं शहर के रमेश चौक स्थित राज नारायण सिंह पार्क में भारत माता का पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। शहीदों के छायाचित्र के ऊपर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए लोगों ने उनकी कृतियों को याद करते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। संध्या में भारत मां के मंगल आरती करते हुए लोगों ने शहीदों को याद किया। भारत माता की जय, वंदे मातरम ,वीर शहीद अमर रहे के उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा संगठन का राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि शहीदों ने देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि शहीदों का स्थान समाज में देवतुल्य होता है।युवा पीढ़ी को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने स्कूली पाठ्यक्रम में शहीदों की वीरगाथाओं को शामिल करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।आज, इस हमले को छह साल हो गए हैं, लेकिन शहीद जवानों की कुर्बानी को देश कभी नहीं भूलेगा. हर साल 14 फरवरी को पूरे भारत में इन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है. पुलवामा हमला सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसका जवाब भारत ने मजबूती से दिया। यह दिन हमें उन बहादुर जवानों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। भारत के वीर सपूतों की शहादत सदैव युवा पीढ़ी को देश रक्षा प्रेम के प्रति प्रेरित करते रहेगी। उनका बलिदान हम सब के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज युवा वर्ग कहीं ना कहीं विचलित हो रहे हैं और आज प्रेम दिवस मनाने के और बढ़ावा दे रहे हैं आज सबसे बड़ा प्रेम दिवस देश प्रेम दिवस है इससे बड़ा प्रेम दिवस हम लोगों के लिए कुछ नहीं है।
शिक्षक राजीव सिंह एवं जिला प्रभारी ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि शहीदों की शहादत हम लोगों के बीच सदैव अमर रहेगा।
इस मौके पर जिला प्रभारी ओमप्रकाश, अनिल कुमार, आदित्य नारायण, जिला जांच सचिव रणवीर सिंह, मगध सचिव कुणाल प्रियदर्शी,राजीव सिंह,राजीव रंजन, संजय कुमार सिन्हा, संतोष कुमार ,शैलेंद्र कुमार, बैद्यनाथ कुमार, प्रियदर्शनी मिश्रा ,पल्लवी कुमारी, डॉली कुमारी, सिमरन कुमारी, शिवम कुमार, नैंसी कुमारी, रिया कुमारी अन्य कई लोग मौजूद थे।
Anu Gupta