संवाददाता विकास कुमार
खबर सहरसा से है जहां दो दिन से हो रही वर्षा की वजह से पूरे शहर में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। खासकर अगर बात करें लक्ष्मीनियां चौक के समीप बाईपास सड़क की तो सड़क काफी जर्जर है और उस सड़क पर दो से तीन फीट वर्षा का पानी जमा हुआ है। जिस वजह से बाईपास सड़क जानलेवा बना हुआ है। ऐसे में मोटर साईकिल हो या फिर ई रिक्सा हादसे का शिकार हो रहा है। जबकि इस सड़क हो कर सैकड़ों गाड़ी का आवाजाही होता है। मधेपुरा और पूर्णियां जाने वाली मुख्य बाईपास सड़क है पर कई बार इस जर्जर सड़क के लिए सड़क से लेकर समाहरणालय तक विरोध प्रदर्शन भी किया गया है।लेकीन आरसीडी हो या नगर निगम या फिर जिला मुख्यालय किसी का इस जर्जर सड़क की ओर ध्यान नही है और लोग हादसे का शिकार हो रहे है।
Gautam Kumar