लगातार बारिश से नगर निगम के कई इलाके में बाढ़ जैसा माहौल सड़क पर चढा दो फिट पानी

Share on Social Media

1000231227.jpg

संवाददाता विकास कुमार

खबर सहरसा से है जहां दो दिन से हो रही वर्षा की वजह से पूरे शहर में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। खासकर अगर बात करें लक्ष्मीनियां चौक के समीप बाईपास सड़क की तो सड़क काफी जर्जर है और उस सड़क पर दो से तीन फीट वर्षा का पानी जमा हुआ है। जिस वजह से बाईपास सड़क जानलेवा बना हुआ है। ऐसे में मोटर साईकिल हो या फिर ई रिक्सा हादसे का शिकार हो रहा है। जबकि इस सड़क हो कर सैकड़ों गाड़ी का आवाजाही होता है। मधेपुरा और पूर्णियां जाने वाली मुख्य बाईपास सड़क है पर कई बार इस जर्जर सड़क के लिए सड़क से लेकर समाहरणालय तक विरोध प्रदर्शन भी किया गया है।लेकीन आरसीडी हो या नगर निगम या फिर जिला मुख्यालय किसी का इस जर्जर सड़क की ओर ध्यान नही है और लोग हादसे का शिकार हो रहे है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!