युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष बने विकास, सांसद-विधायक सहित पार्टी के लोगों ने दी बधाई

Share on Social Media

IMG-20250214-WA0018.jpg

NGTV ।  औरंगाबाद । आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी व पार्टी की मजबूती को लेकर सदर प्रखंड के तेंदुआ गांव निवासी विकास राय यादव को युवा राजद का जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इन्हें औरंगाबाद युवा राजद के जिलाध्यक्ष राहुल यादव और  युवा जिला महासचिव के द्वारा ने मनोयन पत्र दिया गया।

जिलाध्यक्ष राहुल यादव बताया कि विकास राय यादव एक कर्मठ व जुझारू युवा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। इनकी लोकप्रियता को देखते हुए विकास राय यादव को पार्टी का युवा जिला उपाध्यक्ष बनाकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है। मनोनयन पत्र प्राप्त करने का बाद राय ने बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि बिहार के लोकप्रिय पूर्व उप मुख्यमंत्री , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 17 महीने के कार्यकाल में युवाओं के रोजगार के लिए दर्जनों कार्य किये है। उनके 17 महीने के शासनकाल में जो विकास कार्य हुए हैं। उसे जन जन तक पहुंचना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल होगी। विकास ने कहा युवा जिलाध्यक्ष राहुल यादव और प्रधान महासचिव को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जो मुझे इस योग समझा।

मैं विश्वास दिलाता हूं कि गरीबों की मशीहा लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन –जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा । तेजस्वी यादव की सरकार में किए गए हुए कार्यों को जन –जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। इधर विकास राय यादव के युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, विधायक भीम यादव, विधायक डब्लू सिंह,विधायक ऋषि कुमार, विधायक निहालुद्दीन, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार यादव जिला प्रधान महासचिव अनिल टाइगर,उदय उज्जवल, युसूफ आजाद अंसारी, और तारिक इमाम सहित पार्टी के लोगों ने दी बधाई।

Anu Gupta

error: Content is protected !!