NCRB से FIR डाउनलोड कर केस के अभियुक्त को पुलिस अधिकारी बनकर फोन से मैनेज करने के नाम पर की जा रही है फ्रॉड

Share on Social Media

1000238316.jpg

रिपोर्ट मंजीत कुमार

रोहतास । साइबर ठगों द्वारा नित्य प्रतिदिन नये-नये तरीके लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने के लिए अपना रहे हैं। फिलहाल साइबर ठगों द्वारा इस बार NCRB के साइड से FIR की कॉपी डाउनलोड कर उस FIR में दर्ज अभियुक्त को पुलिस अधिकारी बनकर फोन कर उन्हें केस में राहत दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी करने का नया तरीका अपनाया है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। ऐसे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए रोहतास एसपी रौशन कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी केस में बने अभियुक्तों के पास पुलिस अधिकारी बनकर यदि कोई फोन कर केस में राहत देने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा है तो तुरंत इसकी सूचना रोहतास पुलिस को दें। वही रोहतास एसपी ने कहा कि यदि केस के अभियुक्तों के पास रोहतास पुलिस या जिले के किसी भी थाने के अधिकृत नंबर से यदि फोन जाती है तो ही आप उन लोगों से बात करें अन्यथा ऐसे फर्जी कॉल से बचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी केस में केस के अनुसंधानकर्ता या थाने से बिना सरकारी नंबर के सूचना या संपर्क नहीं किया जाता है।इसलिए सभी जिलेवासियों को ऐसे साइबर ठगों के कॉल से बचने की जरूरत है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!