बाढ़ पीड़ितों का फूटा आक्रोश मुआवजा के लिए प्रखंड कार्यालय पहूँच कर किया हंगामा

Share on Social Media

1000256572.jpg

संवाददाता विकास कुमार 

खबर सहरसा से है जहां सलखुआ प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा की राशि नहीं मिलने पर सैकड़ो की संख्या मे लोग सलखुआ प्रखंड कार्यालय पहूँच कर हो हंगामा करने लगे।कबीरा,अलानी,सामरखुर्द, चानन पंचायत के दर्जनों लोग बाढ़ से विस्थापित हो चुके है। बावजूद इन्हे सरकारी सहायता नहीं पहुंचाया जा रहा है।हंगामा कर रहे लोगों का कहना है की जिआर सूची मे नाम रहने के बावजूद बाढ़ से विस्थापित दर्जनों परिवार को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।जिआर की राशि बाढ़ पीड़ितों के ख़ाता मे भेजने के लिए बिचौलियों के माध्यम से उगाही करने मे कर्मचारी लगे हुए है।हम लोगों का सुध लेने वाला कोई नहीं है।जिस कारण दर-दर भटक रहे है और कार्यालय का चक्कर लगा रहे है।इसके बावजूद भी जिले के आलाधिकारी मामले से अनजान बने हुए है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!