बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं कर्मचारी संघ के द्वारा मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय रोष पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया

Share on Social Media

1000259721.jpg

औरंगाबाद में आज 18 अक्टूबर 2024 को बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ सीटु एवं आईफा के बैनर तले जिला सम्मानित अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में देश भर में हो रहे महिला उत्पीड़न के खिलाफ एवं सेविका सहायिका के मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर विराट धरना प्रदर्शन किया गया। जिला मंत्री सह राज्य महामंत्री मीना कुमारी ने कहा कि देश में हर एक 16 मिनट में एक बलात्कार कर जान मार देने की घटना घट रही है।देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है सरकार का वह दवा खोखला साबित हो रही है जिसमें कहा जाता है की ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ आए दिन महिलाओं के साथ घटना घट रही हैं और सरकार चुपचाप कान में तेल डालकर सोई हुई है हाल ही में कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ घटना घटी जिसका संघ कड़ा विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित करती है। तथा संघ नैतिकता के आधार पर ममता बनर्जी से इस्तीफा की मांग करती है साथ ही साथ बिहार सरकार से मांग करती है की सेविका सहायिका के अलावा सभी विभाग में काम कर रही महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें तथा सेविका सहायिका के मानदेय अन्य राज्यों की भांति प्रदान करें ग्रेच्युटी अन्य राज्य की भांति बिहार में भी अभिलंब किया जाए सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य मांगों की पूर्ति किया जाए मौके पर डॉक्टर विनोद, गुरु चरण जी, गुड्डू कुमार, विमला कुमारी, संजीव कुमारी,अर्चना कुमारी चंपा कुमारी, सुमन कुमारी,पुष्पा कुमारी साहित्य सभी सेविका सहायिका उपस्थित रहे।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!