औरंगाबाद । ज्ञानकुंज विद्यालय के प्रांगण में जिला स्तरीय शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के लगभग 200 छात्रो ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से हुआ एवं विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। परीक्षा दो खण्डों में आयोजित किया गया। खण्ड क में प्रथम स्थान अभिषेक राज, (ऑक्सफोर्ड मिशन स्कूल) द्वितीय स्थान जिया कुमारी (सरस्वती विद्या मंदिर) तृतीय स्थान पर भाग्यलक्ष्मी कुमारी, खण्ड क में प्रथम स्थान पर ब्यूटी कुमारी, (सन साइन स्कूल), द्वितीय स्थान पर विष्णुरंजन (स्काई मिशन स्कूल) तृतीय स्थान पर शिवा कुमार (होली एंगल स्कूल) ने प्राप्त किया।
संस्था के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों का विकास होता है।राहुल इस संस्था को शुरू किए महज दो सालों में ही औरंगाबाद में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने का प्रयास कर रहे है। आपको बता दे राहुल कि उम्र 20 वर्ष है, जो कि यूपीएससी परिक्षा कि तैयारी के साथ- साथ बच्चों को कम से कम शुल्क में ही पढ़ाते है तथा गरीब बच्चों को निः शुल्क शिक्षा प्रदान करते है। जो जिले के लिए एक सराहनीय कदम है।इस मौके पर अनिल कुमार, भोला कुमार, विश्वनाथ कुमार, मनीष सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्णा कुमार, किशोर कुमार, बीरेंद्र सिंह, गुंजन सिंह, बादल सिंह, आलम सर, प्रेम सिंह, सुमित कुमार, नेहा कुमारी, कोमल कुमारी, राहुल, नंदकिशोर कुमार, सोनू, कलावती देवी उपस्थित हुए।