रिपोर्ट मंजीत कुमार
उत्तर प्रदेश की जन जनवादी पार्टी आगामी बिहार में विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के साथ अपना प्रत्याशी उतारेगी।जन जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मौजूदगी में सासाराम में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलेगा।जन-जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनका भाजपा के साथ गठबंधन उत्तर प्रदेश में है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी रहेगा।उन्होंने आर एल एम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से उनकी पार्टी बेहतर परफॉर्मेंस करने की बात बताई।हालांकि परफॉर्मेंस के सवाल पर उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भाजपा के लिए कहां तक क्या कुछ करेंगे इस पर बोलने से परहेज किया।जन जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कमर कस ली है।और हर हाल में अति पिछड़ा के मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी कमर कस ली है।इसी कड़ी में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Gautam Kumar