बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट
NGTV NEWS । बाढ़ । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( उच्च माध्यमिक)2025 परीक्षा को लेकर अनुमंडल अंतर्गत कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं परीक्षा दो पाली में होगी तथा सभी परीक्षा केंद्र छात्राओं का है। जिसमें कुल 6490 छात्रा परीक्षा में शामिल होगी बताया जाता है कि सभी आठों परीक्षा केंद्र को दो सेक्टर में बांट कर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो दो स्टैटिक दंडाधिकारी, जिसमें एक महिला दंडाधिकारी के अलावा पांच ग़श्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त दो जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है। सभी परीक्षा केंद्र पर जिला स्तर से सी सी टी वी कैमरा लगाया गया है। तथा सभी परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी का कार्य भी वीडियोग्राफर के द्वारा किया जा रहा है। ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा हो सके सभी परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति किया गया है । फ्रीस्किंग के लिए महिला पुलिस को लगाया गया है।
Gautam Kumar