NGTV NEWS । NEWS DESK । भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल रविवार को कटक के बाराबाटी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया है.
बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम एक गेंद बाकी रहते 304 रनों पर ऑल आउट हो गई.
इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा जो रूट ने 69 और बेन डकेट ने 65 रन बनाए हैं.
भारत की तरफ़ से गेंदबाज़ी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट चटकाए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज़ खेली जा रही है. इसमें अब तक भारत 1-0 से आगे है.
दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं.
यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की एंट्री हुई है जबकि कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है. वरुण चक्रवर्ती का यह पहला वनडे मैच है.
Anu gupta