कोसी कटाव के बाद लोगों की जिंदगी हुआ बेहाल

Share on Social Media

तिनका तिनका जोड़कर लोग अपना आशियाना बनाता है। लेकिन कोशी नदी इन दिनों काफी उग्र है। लोगो का आशियाना कोशी नदी में समा रहा है। लोग अपना घर बार उजाड़ कर किसी तरह दुसरे के दरवाजे पर अपने परिवार और छोटे छोटे बच्चों को लेकर शरण लिए हुए है। हम बात कर रहें है सहरसा जिले के नौला पंचायत के रसलपुर गांव का जहां वार्ड नंबर 13 जो कभी महादलित टोला हुआ करता था। आज तकरीबन दो दर्जन घर कोशी नदी में विलीन हो गया है।किसी तरह लोग रसलपुर गांव में ही नदी किनारे वार्ड नंबर 12 में दुसरे के दरवाजे पर छोटे छोटे बच्चों को लेकर शरण लिए है किसी तरह अपने परिवार और बच्चों को खाना बनाकर महिलाएं खिला रही है। वहीं जिला प्रशासन की और से अब तक इन कटाव पीड़ितों का सुविधा नही मिल रहा है।जबकि आलम यह है की कोशी नदी अब वार्ड नंबर 12 में भी कटाव तेज कर दी है। ऐसे में अगर जल संसाधन विभाग की और से समय रहते बचाव कार्य नही किया गया तो वार्ड नंबर 12 भी कोशी नदी के चपेट में आ जायेगा।

error: Content is protected !!