Report-Manjeet kumar
NGTV NEWS । रोहतास । खबर रोहतास जिले के परसथूआ बाजार से है। जहां महात्मा गांधी चौराहे के पुल के नीचे गुजर रही 18 वर्षीय युवती पर उसके मनचले आशिक ने चाकू से हमला कर कान को काट दिया । घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस ने घटना का अंजाम दे भाग रहे आशिक रिंकू कुमार गांव पेवंदी थाना शिवसागर को पकड़ थाने के हवाले किया। घायल युवती का इलाज कोचस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवती ने बताया कि वह उसे पहचानती है। उसने बताया कि वह जैसे ही बाजार करने आई चौक पर युवक दिखा और मोबाइल छीने लगा मैं विरोध किया तो मेरे कान को काट डाला। घटना को लेकर सीडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि घटना का अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित युवती को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कराया गया है।
Gautam Kumar