रोहतास नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के बाद जदयू ने अल्पसंख्यक विकास यात्रा निकाली.
( NG TV desk )Rohtas news:::: रोहतास नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के बाद जदयू ने अल्पसंख्यक विकास यात्रा निकाली है। अल्पसंख्यक विकास यात्रा के तहत पूरे बिहार में हर एक जिले में जा जाकर अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष असरफ अंसारी ने लोगो के बीच जा कर अल्पसंख्यकों को बताया जा रहा है।इसी दौरान अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष ने रोहतास जिला में आगमन हुई और उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक लोगों को समझना होगा कि पिछले समय भी 11 सीट अल्पसंख्यकों को दी गई थी लेकिन उसको अच्छे से अल्पसंख्यकों ने नहीं समेटा। वही जदयू के जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष ही कहे जाते हैं और विकास कर रहे हैं इसी दौरान जो है कि अल्पसंख्यकों को खास करके माननीय मुख्यमंत्री की बातो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अल्पसंख्यक विकास यात्रा निकाला गया है इसी दौरान जो है कि यह यात्रा रोहतास जिले में आई हुई है। इस यात्रा में जदयू के असलम अंसारी, मुमताज अंसारी,जदयू नेता एडवोकेट जावेद अख्तर,इकराम अंसारी, असलम अंसारी पूर्व वार्ड पार्षद, पीर मोहम्मद,असद हबीब, अर्चना गुप्ता, मुख्तार अंसारी,सहित सैकड़ों लोग सामिल रहे। 1 बाइट – असरफ अंसारी। 2 बाइट- अजय कुशवाहा
Anu Gupta