भाजपा जदयू में तकरार बीजेपी ने जदयू के कोई भी कार्यक्रम में शामिल नही होने का किया एलान

Share on Social Media

1000525583.jpg

संवाददाता :- विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व सहरसा में बीजेपी और जदयू में अभी से ही तकरार शुरू हो चुका है, इस बीच बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने जदयू कोटे से मंत्री रत्नेश सादा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके किसी भी कार्यक्रम में शामिल नही होने का एलान कर दिया है. दरअशल बीते कल जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड में अवर निबंधन कार्यालय का उदघाटन किया गया था. कार्यक्रम में बिहार सरकार के मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सादा भी मुख्य अतिथि के रूप शरीक हुए थे। कार्यक्रम में जिले के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद थे. लेकिन बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह का आरोप है कि उन्हें इस कार्यक्रम की ही कोई सूचना नही दी गई और न ही बैनर पोस्टर में उनका नाम और प्रखंड स्तर के बीजेपी कार्यकर्ता का नाम दिया गया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष का कहना है कि उदघाटन वाले बैनर पर सिर्फ जदयू के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष का नाम दिया गया है जबकि बीजेपी के जिलाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं का नाम नही दिया गया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने मंत्री रत्नेश सादा पर आरोप लगाते हुए कहा की हम बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा जी, सम्राट चौधरी जी को धन्यवाद देते हैं कि जिन्होंने सोनवर्षा राज प्रखंड में निबंधन कार्यालय खोलने का काम किए. लेकिन निबंधन कार्यालय के उदघाटन के मौके पर जिस तरह से बैनर पर जदयू के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष का नाम दिया गया जबकि हमलोगों की पार्टी भी बूथ स्तर तक वहां मजबूत है और NDA को हमलोग मजबूत बनाते रहे हैं, हमलोगों का लक्ष्य है कि 2025 फिर से नीतीश लेकिन जिस तरह से बैनर पर बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ताओं का नाम नही है इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है, प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं ने हमसे इसकी शिकायत की जो काफी गम्भीर विषय है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने बगैर नाम लिए बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जी की तरफ हमेशा यह सौतेला व्यवहार किया जाता है, फिर भी हमलोग NDA को मजबूत करने के लिए लगे हुए हैं, इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं अगर ऐसी ही स्थिति रहेगी तो मंत्री जी के किसी भी कार्यक्रम में बीजेपी का कार्यकर्ता शरीक नही होगा. मंत्री जी किस वजह से ऐसा किए यह तो हम नही जानते लेकिन जिस तरह से बैनर में जदयू के कार्यकर्ताओं का नाम है लेकिन बीजेपी के न तो जिलाध्यक्ष का नाम है और न ही प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं का नाम है। यहाँ तक कि इस कार्यक्रम की हमे कोई सूचना तक नही दी गई जबकि NDA की सरकार ने यहां पर इतनी बड़ी उपलब्धि दी है. हम इसकी शिकायत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को भी करेंगे।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!