NGTV NEWS । NEWS DESK । Apple ने पिछले हफ्ते भारत समेत ग्लोबल मार्केट में iPhone 16e को लॉन्च किया था। एपल का यह अफोर्डेबल आईफोन मॉडल 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके प्री-ऑर्डर भारत में 21 फरवरी से शुरू हो गई हैं। हालांकि, इस डिवाइस की पहली सेल कल, 28 फरवरी से शुरू होगी। iPhone 16e की सेल से पहले कंपनी के ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूटर ने इस पर मिल रहे सेल ऑफर को लेकर जानकारी शेयर की है।
अगर आप भी एपल के लेटेस्ट iPhone 16e को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बताएंगे कैसे आप इस फोन पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं।
iPhone 16e: कैसे मिलेगा 10000 रुपये का डिस्काउंट
एपल अपने लेटेस्ट iPhone 16e मॉडल पर बैंक कैशबैक और एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, और SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 4000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस कैशबैक के साथ फोन की कीमत घटकर 55,900 रुपये रह जाती है।
Apple iPhone 16e की सेल भारत में 28 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इस मॉडल को भारत में Redington के सभी स्टोर से खरीदा जा सकता है।
iPhone 16e Price in India
एपल ने अपने अफोर्डेबल आईफोन मॉडल को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इनकी कीमत नीचे बता रहे हैं।
128GB – 59,900 रुपये
256GB – 69,900 रुपये
512GB – 89,900 रुपये
iPhone 16e की खूबियां
लेटेस्ट iPhone 16e में 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें नॉच डिजाइन के साथ Apple का Face ID सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने म्यूट बटन को रिप्लेस करते हुए एक्शन बटन को शामिल किया है। इसके साथ ही इस मॉडल में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया है।
iPhone 16e मॉडल में एपल ने A18 चिप दिया है, जो कई Apple Intelligence फीचर्स जैसे – Genmoji, Writing Tools, और ChatGPT सपोर्ट करता है। एपल ने यह भी कन्फर्म किया है कि इसमें विजुअल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी दिया जाएगा। Apple ने भले ही लॉन्च के दौरान रैम डिटेल शेयर नहीं की है, लेकिन बेंचमार्क टेस्ट से पता चलता है कि इसमें 8जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो iPhone 16e में 48MP Fusion रियर कैमरा दिया गया है, जो 2x डिजिटल जूम, पोर्टेट मोड, नाइट मोड और HDR सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का TrueDepth सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
Anu Gupta