पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में सहरसा पुलिस ने की कार्रवाई एक 50 हजार का इनामी अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Share on Social Media

1000518604.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र के इजमाईल संथाली टोला में 3 अप्रैल की शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ। इस हमले में चौकीदार राजेंद्र पासवान गोली से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।पुलिस ने बताया कि ब्लू रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तीन में से एक अपराधी, नीतीश कुमार जो मधेपुरा का निवासी है जिसे गिरफ्तार कर लिया। नीतीश कुमार मधेपुरा जिले का 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी है और हत्या के एक मामले में वांछित था।गिरफ्तार अपराधी नीतीश कुमार के पास से कई आपराधिक सामग्री बरामद की गई है, जिनमें दो अर्धनिर्मित देशी कट्टे, एक देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और एक जिंदा कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा, उसके निशानदेही पर मकई के खेत से एक और देशी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं।नीतीश कुमार पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल था और उसके खिलाफ चौसा और पुरैनी थाना में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराएँ शामिल हैं।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!