संवाददाता :- विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के भारती नगर वार्ड 35 में एक मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। शोभन शर्मा ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि उनके पड़ोस में रहने वाले मुरली भगत, विद्यानंद भगत, कैलाश भगत, पुनीता भगत और आशिका भगत ने उनके बेटे और पत्नी पर हमला किया। आरोप है कि पड़ोसियों ने बेटे पर उनकी बेटी पर गलत नजर रखने और वीडियो बनाने का आरोप लगाकर मारा, जबकि बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी पीटा, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।थाना प्रभारी सुबोध कुमार और एसडीपीओ आलोक कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।आरोपी परिवार समेत फरार हैं।
Gautam Kumar