औरंगाबाद में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दुर्घटना नियंत्रण और यातायात नियमों के प्रभावी पालन पर बल

Share on Social Media

NGTV NEWS । औरंगाबाद । जिला पदाधिकारी-सह- अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति औरंगाबाद, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की भौतिक बैठक आहुत किया गया। जिला पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा सडक दुर्घटनाओं के आँकड़े का विश्लेषण के क्रम में पाया गया कि औरंगाबाद जिला अन्तर्गत माह अप्रैल -2025 तक कुल मृतक की संख्या-129 तथा घायल की संख्या-70 है, जो अत्यंत ही चिंता का विषय है। इस संबंध में सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों के पास साईनेज/बोर्ड एवं रम्बल स्ट्रीप आदि लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद के सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि लगातार दोपहिया वाहन का सघन रूप से हेलमेट का जाँच करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि परिवहन विभाग, बिहार पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष अभियान चलाकर जाँच किया जाता है। वर्तमान में भी हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष जाँच अभियान इस जिला में जारी है। इसके लिए हमारे मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं सभी थाना औरंगाबाद जिला द्वारा नियमित रूप से हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष अभियान चलाकर जाँच किया जाता है तथा जाँच में जप्त वाहनों से जुर्माने की राशि वसूली जाती है। यातायात नियमों के उल्लंघन के दौरान अप्रैल 2025 से अब तक जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, प्रर्वतन अवर निरीक्षक एवं सभी थाना द्वारा कुल 01 करोङ 93 लाख रूपये की शमन की राशि वसूल की गई है।हिट एंड रन से संबंधित मामले में औरंगाबाद जिला अन्तर्गत दिनांक-01.04.2022 से प्राप्त कुल आवेदन-340 में से जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा 326 मामले को स्वीकृत कराकर GIC, Mumai को भेजा गया है, जिसमें से 249 लाभुकों को उनके खाते में भुगतान कर दिया गया है। नन हिट एंड रन से संबंधित मामले में औरंगाबाद जिला से मामले का निष्पादन हेतु कुल-119 मूल संचिका को ट्रिब्यूनल कोर्ट, गया में भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक महीने सड़क दुर्घटनाओं से सबंधित डाटा (पोस्टमार्टम रिपोर्ट FIR एवं अन्य दस्तावेज) की एक प्रति जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद को जमा करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक यातायात, सिविल सर्जन, परियोजना निदेशक NHAI सासाराम के सदस्य, NH-139 के सदस्य, NH-120 के सदस्य, एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!