NGTV NEWS । औरंगाबाद । शहर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा ने लोगों के मन को मोह लिया। यह यात्रा सोमवार की शाम अद्भुत धूमधाम के साथ संपन्न हुई। इस समारोह में शहर के सभी नागरिकों और पूजा समितियों ने बढ़-चढकर भाग लिया। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और एसपी अम्बरीष राहुल ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया, जिससे समारोह की गरिमा और भी बढ़ गई।शोभा यात्रा मे विभिन्न पूजा स्थलों से झांकियां शहर की ओर निकली। यात्रा में भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण, भगवान शिव और वीर हनुमान की मनोहारी झांकियां शामिल थीं। इन झांकियों को देख कर शहरवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। विशेषकर युवा और बच्चे इस रंगीन झांकी के प्रति काफी उत्सुक थे, जिससे पूरे माहौल में एक जश्न सा माहौल बन गया।जैसे ही शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी, जय श्रीराम के नारों ने वातावरण में ताजगी भर दी। हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से जय श्रीराम के उद्घोष किए, जो शोभायात्रा की एक खास पहचान बन गई। जामा मस्जिद के समीप बने मंच पर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और एसपी अम्बरीष राहुल ने सभी श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।
Gautam Kumar