रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट, खुद जिला के पुलिस कप्तान देर रात तक बाइक से किया पेट्रोलिंग

Share on Social Media

1000523350.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन रहा अलर्ट ,खुद जिला के पुलिस कप्तान देर रात तक बाइक पेट्रोलिंग करते दिखे।वहीं पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए पूजा कमिटी,जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों को धन्यवाद कहा ,आप देख सकते है यह सहरसा के पंचवटी चौक स्थित मेला प्रांगण है जहां रविवार के देर रात जिला के पुलिस कप्तान भारी संख्यां में पुलिस बलों एवं पुलिस अधिकारियों के काफिला के साथ बाइक पेट्रोलिंग करते हुए पहुंचे। वहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों से मेला में जुटी भीड़ एवं व्यवस्था की जानकारी हासिल करते हुए मेला कमिटी के व्यवस्थापक एवं सदस्यों से मिलकर शांतिपूर्ण रूप से शोभायात्रा एवं पर्व सम्पन्न करवाने में प्रशासन को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर हमलोग अलर्ट मोड में थे और जरूरत के अनुरुप विभिन्न स्थानों पर फ़ोर्स को भी तैनात किया गया था।और यही वजह था कि शांतिपूर्ण वातावरण में सहरसावासियों ने पर्व को मनाया। और इसी तरह आगे के पर्व को मनाने एवं पुलिस-पब्लिक के सहयोग से सहरसा को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!