संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा जिले से है जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिसौनी वार्ड 3 में खेलने के दौरान पैर पिछल जाने के कारण पोखर के गहरे पानी में चले जाने से एक 4 वर्षीय बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।मृतक बच्चे की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिसौनी वार्ड 3 निवासी कुंदन सादा का 4 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है।वही इस मामले को लेकर मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि मृतक बच्चे की मां गेहूं काटने खेत गई थी। उसी दौरान बच्चा पोखर के पास खेलने चला गया। खेलने के दौरान बच्चे की पैर पिछल गया और वह पोखर के गहरे पानी में चला गया जिससे पोखर में डूबने के कारण बच्चे की मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव पोखर में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Gautam Kumar