सामुहिक विवाह एवं बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति की बैठक

Share on Social Media

1000528189.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के कार्यालय में बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना रोकथाम फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में आगामी 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम को भव्य रूप देने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बढ़ती सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान कोर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 अप्रैल रविवार को प्रखंड मुख्यालय के बेल रोड स्थित वृंदावन वाटिका मैरेज हॉल में भव्य रूप से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें 11 जोड़े वर वधु एक दूजे के हाथ थामेंगे। वहीं लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना को लेकर कमेटी के सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं पर राष्ट्रीय राजमार्ग 139 को अनदेखा किया जा रहा है। आरोप लगाते हुए कहा कि जब किसी मंत्री या बड़े अधिकारी का गाड़ी इस मार्ग से गुजरता है तो उनका रास्ता साफ करा दिया जाता है लेकिन जब कोई आम आदमी उसी रास्ते से गुजरता है तो उसके साथ चलता है तो सिर्फ मौत का साया। कहा कि कमेटी चुप नहीं बैठने वाली है अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर अपनी आवाज सरकार तक पहुँचाए। कमेटी के सदस्यों ने बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए सामुहिक विवाह कार्यक्रम के बाद सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति अम्बा टीम, भरथौली टीम, जम्होर टीम, ओबरा टीम,दाउदनगर टीम, मेंहंदीया टीम, अरवल टीम, महबलीपुर टीम एवं नौबतपुर टीम के संयुक्त नेतृत्व में सड़क पर पुरजोर तरीके से आंदोलन करेगी। आंदोलन के लिए बहुत जल्द ही तारीख का घोषणा किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से समिति के सदस्य पुष्कर अग्रवाल, नवलेश मिश्रा, चंदन सिंह, सहजानंद कुमार डिक्कू, मुकेश कुमार, गुड्डू सिंह एवं आनंद विश्वकर्मा मौजूद रहें।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!