भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद, सहरसा एस.पी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Share on Social Media

1000528538.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा से है जहाँ पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक बन्द घर से कारबाइन सहित भारी मात्रा में कई हथियार और कारतूस बरामद किया है, हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही हथियार तस्कर मौके से फरार हो गया है।दरअशल जिले के सोनबरसा राज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लगमा गांव में एक घर मे भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस छिपा कर रखा गया है, पुलिस की टीम ने जब उक्त घर मे छापेमारी की तो वहां से 1 कारबाइन, चार देशी कट्टा, 9 मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद की है. इस सम्बंध में जिले के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर हथियार की खरीद बिक्री के लिए एक घर मे भारी मात्रा में हथियार छिपाकर रखे हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उक्त बन्द घर को खुलवाकर छापेमारी की इस दौरान घर से 1 कारबाइन, 4 देशी कट्टा, 9 मैगजीन औऱ 34 जिंदा कारतूस बरामद की है। फिलहाल सोनवर्षा राज थाने में कांड दर्ज करते हुए हथियार तस्करों की खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!